पार्ल, 21 दिसंबर (वीएनआई) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पार्ल में खेले गए गए तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने 78 रनो से ये मुक़ाबला जीतते हुए सीरीज 2-1 से जीत ली।
297 का रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका की टीम 218 रन बनाकर आउट हो गई, दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत तो अच्छी रही, सलामी बल्लेबाज़ रीजा हेंड्रिक्स और टोनी डी जोरजी के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। लेकिन भारत के उभरते गेंदबाज़ अर्शदीप ने पहले हेंड्रिक्स को 19 रन पर आउट किया, फिर रैसी वैन डर डुसेन 2 रन आउट किये। वहीं पिछले मैच में शतक जड़ने वाले टोनी डी जोरजी ने अर्धशतक बनाते हुए मार्करम के साथ साझेदारी की, लेकिन इस बीच मार्करम 19 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं डी जोरजी भी 81 पर आउट हो गए और क्लासेन को 21 पर आउट हुए। इसके बाद अफ्रीकी टीम की आखिरी उम्मीद किलर मिलर भी 10 रन पर आउट हो गए और अफ्रीकी टीम 218 पर आउट हो गई। भारत के लिए अर्शदीप ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के पदार्पण करने वाले सलामी बल्लेबाज़ रजत पाटीदार 16 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए, फिर दूसरे सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन 10 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद कप्तान केएल राहुल और संजू सैमसन ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम की मुश्किल परिस्थिति से निकाला। लेकिन इसी बीच राहुल 21 पर आउट हो गए। इसके बाद तिलक वर्मा और सैमसन के बीच एक शतकीय साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया, इसी बीच तिलक वर्मा अपना पहला अर्धशतक बनाकर 52 पर आउट हो गए। वहीं सैमसन ने अपना पहला एकदिवसीय शतक पूरा किया और वह भी 108 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद रिंकू सिंह ने 27 गेंदों में 38 रन बनाये, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 296/8 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!