नई दिल्ली, 07 नवम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज पीएसएलवी-C49 मिशन के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो और भारत के अंतरिक्ष उद्योग को बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, आज पीएसएलवी-C49 / EOS-01 मिशन के सफल प्रक्षेपण के लिए भारत का अंतरिक्ष उद्योग इसरो को बधाई देता हूं। उन्होंने आगे लिखा कि कोविद-19 के समय में हमारे वैज्ञानिकों ने समय सीमा में इस मिशन को पूरा करने के लिए कई बाधाओं को पार कर लिया। उन्होंने आगे लिखा अमेरिका और लक्जमबर्ग के चार और लिथुआनिया के एक व्यक्ति सहित नौ उपग्रहों को भी मिशन में लॉन्च किया गया है।
गौरतलब है इसरो के सतीश धवन स्पेस सेंटर से आज EOS01 और 9 कस्टमर सैटेलाइट्स को लांच किया गया। इसरो का इस साल का यह पहला रॉकेट लॉन्च है। इसरो ने दोपहर 3 बजकर 2 मिनट पर पीएसएलवी-C49 के जरिए 10 उपग्रहों को लॉन्च किया।
No comments found. Be a first comment here!