नई दिल्ली, 14 अक्टूबर, (वीएनआई) अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इसके आलावा उनकी पत्नी फ्रांसीसी अर्थशास्त्री एस्तेय डिफ्लो और अमेरिकी अर्थशास्त्री माइकल क्रेमर को भी बधाई दी है। गौरतलब है अभिजीत यह सम्मान पाने वाले भारतीय मूल के दूसरे अर्थशास्त्री हैं। इससे पहले अर्थशास्त्र के क्षेत्र में अमर्त्य सेन को यह सम्मान दिया गया है। वहीं अभिजीत मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान 2016 में घोषित नोटबंदी के कटु आलोचकों में से रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, अल्फ्रेंड नोबेल की याद में आर्थिक विज्ञान के क्षेत्र में सम्मान पाने के लिए मैं अभिजीत बनर्जी को बधाई देता हूं। उन्होंने गरीबी उन्मूलन की दिशा में उत्कृष्ट योगदान दिया है। 'मैं एस्तेय डिफ्लो और माइकल क्रेमर को भी इस प्रतिष्ठित नोबेल प्राइज जीतने के लिए बधाई देता हूं।
No comments found. Be a first comment here!