नई दिल्ली, 12 मई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने आज एक बार फिर देश को संबोधित करके हुए संकट के इस दौर में आत्मनिर्भरता पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज राष्ट्र के नाम सम्बोधन में कहा कि, आत्मनिर्भर भारत की ये भव्य इमारत, पाँच खंभों पर खड़ी होगी। पहला पिलर इकोनॉमी, एक ऐसी इकॉनॉमी जो वृद्धिशील परिवर्तन नहीं बल्कि क्वांटम जंप लाए। दूसरा पिलर इन्फ्रास्टक्चर है... एक ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर जो आधुनिक भारत की पहचान बने। पीएम मोदी ने तीसरा पिलर सिस्टम को बताया। उन्होंने कहा कि, एक ऐसा सिस्टम जो बीती शताब्दी की रीति-नीति नहीं, बल्कि 21वीं सदी के सपनों को साकार करने वाली टेक्नोलॉजी ड्रिवेन व्यवस्थाओं पर आधारित हो।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा चौथा पिलर हमारी जनसांख्यिकी है। दुनिया की सबसे बड़ी जनसांख्यिकी में हमारी Vibrant Demography हमारी ताकत है, आत्मनिर्भर भारत के लिए हमारी ऊर्जा का स्रोत है। पीएम मोदी ने पांचवा पिलर Demand यानि मांग को बताया। उन्होंने कहा कि, हमारी अर्थव्यवस्था में डिमांड और सप्लाई चेन का जो चक्र है, जो ताकत है, उसे पूरी क्षमता से इस्तेमाल किए जाने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा हम ठान लें तो कोई लक्ष्य असंभव नहीं, कोई राह मुश्किल नहीं। और आज तो चाह भी है, राह भी है। ये है भारत को आत्मनिर्भर बनाना है।
No comments found. Be a first comment here!