नई दिल्ली, 21 मई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचा रहे सुपर साइक्लोन अम्फान से पहुंचे व्यापक नुकसान पर प्रधानमंत्री मोदी ने अफसोस जताते हुए प्रभावित राज्यों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने लोगों के सुरक्षित होने की भी प्रार्थना की है। वहीँ पश्चिम बंगाल में इस तबाही से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, चक्रवाती तूफान अम्फान से पश्चिम बंगाल में हुई तबाही के दृश्य देखे। इस चुनौतीपूर्ण समय में, पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ खड़ा है। राज्य के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं। सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं। एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, प्रभावित लोगों की मदद के लिए एनडीआरएफ की टीमें कम कर रही है। शिर्ष अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। मदद में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!