कोलंबो, 09 जून, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद अपने पहले विदेश दौरे के दूसरे चरण में आज श्रीलंका पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का कोलंबो के एयरपोर्ट पर श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी अपनी एक दिवसीय श्रीलंका यात्रा के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाल सिरिसेना, प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे और विपक्ष के नेता महिंदा राजपक्षे से बातचीत करेंगे। श्रीलंका की मुख्य तमिल पार्टी- द तमिल नैशनल अलायंस का प्रतिनिधिमंडल भी मोदी से मुलाकात कर सकता है। अप्रैल में ईस्टर पर आत्मघाती सीरियल धमाकों के बाद प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को श्रीलंका के प्रति एकजुटता जाहिर करने के प्रतीक के तौर पर देखा जा रहा है। गौरतलब है 21 अप्रैल को इस्लामिक स्टेट के आतंकियों द्वारा श्रीलंका के अलग-अलग शहरों में आत्मघाती सीरियल ब्लास्टों में 250 से ज्यादा लोग मारे गए थे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी मालदीव की यात्रा के बाद श्रीलंका पहुंचे हैं। मालदीव में उन्होंने शनिवार को तमाम मुद्दों को लेकर राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के साथ बातचीत की थी।
No comments found. Be a first comment here!