नई दिल्ली, 28 मार्च, (वीएनआई) देश में लगातार फैल रहे कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में अब प्रधानमंत्री मोदी ने अब नागरिकों से मदद की अपील करते हुए पीड़तों की सहायता और राहत के लिए आपातकालीन फंड में घोषणा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति में राहत का गठन किया गया है। इस फंड में हर क्षेत्र के लोग अपनी सुविधा के अनुसार दान कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, आइए, अपनी भावी पीढ़ियों के लिए हम भारत को स्वस्थ और समृद्ध बनाने में कोई कसर न छोड़ें।
प्रधानमंत्री ने देश की जनता से ट्विटर पर अपील करते हुए लिखा, इस संकट की घड़ी में PM CARES फंड में सहयोग राशि दें। उन्होंने आगे कहा कि, देश के अलग-अलग तबके के लोग कोरोना के खिलाफ इस जंग में सहयोग करना चाहते हैं।
No comments found. Be a first comment here!