देश के 73वें गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी सहित अन्य नेताओ ने दी बधाई

By Shobhna Jain | Posted on 26th Jan 2022 | देश
altimg

नई दिल्ली, 26 जनवरी, (वीएनआई) देशभर में मनाये जा रहे आज 73वें गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी और देश के अन्य नेताओ ने बधाई दी है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद! Wishing you all a happy Republic Day. Jai Hind!

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।भारतीय गणतंत्र के गौरव, एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी जवानों को नमन करता हूँ। आइए आज हम सभी स्वाधीनता के लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने का संकल्प लें।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 73वें #गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह हमारे लोकतंत्र का जश्न मनाने और हमारे संविधान में निहित विचारों और मूल्यों को संजोने का अवसर है। हमारे देश की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 1950 में गणतंत्र दिवस पर हमारे देश ने विश्वास के साथ सही दिशा में पहला क़दम बढ़ाया था। सत्य और समानता के उस पहले क़दम को नमन।गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ।जय हिंद!

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर लिखा, गणतंत्र दिवस की सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। देश की गरीब मेहनतकश जनता संविधान को सार्थक बनाने हेतु हमेशा कटिबद्ध, किन्तु सरकारों को बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि को दूर करके गरीब व अमीर के बीच अपार खाई कम करने के प्रति गंभीर व समर्पित होना जरूरी।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, विश्व में भारत का संविधान सबसे बड़ा लिखित संविधान है। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा रचित ये संविधान हर भारतीय की उम्मीदों और आकांक्षाओं को समेटे है। महान भारतीय गणराज्य के 73वें गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day-winner
Posted on 2nd Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

आज का दिन :
Posted on 16th Jan 2018
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india