नई दिल्ली, 31 जनवरी, (वीएनआई) केंद्र की मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून पर तमाम घेरेबंदी के बावजूद साफ कर दिया है कि वह इस मुद्दे पर बैकफुट पर नहीं जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एनडीए की बैठक में जोर देकर कहा कि सीएए पर डिफेंसिव मोड में आने का कोई कारण नहीं है। उन्होंने एनडीए नेताओं से संसद में मजबूती से सीएए का समर्थन करने को भी कहा। वहीं बीजेपी के सहयोगी दल के एक नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने संसद के बजट सत्र के दौरान आक्रामक रूप से सीएए पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देने को कहा है। पीएम ने साथ ही कहा कि मुसलमानों को भी उतने ही अधिकार प्राप्त हैं जितने अन्य नागरिकों को। उन्होंने कहा कि सरकार सबके साथ समान व्यवहार करती है।
No comments found. Be a first comment here!