नई दिल्ली, 11 सितम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव के रूप में वरिष्ठ आईएएस अफसर प्रमोद कुमार मिश्रा को नियुक्त किया गया है। वहीँ प्रधानमंत्री का प्रमुख सलाहकार पीके सिन्हा को बनाया किया गया है।
पीके मिश्रा ने आज प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव का पद संभाल लिया है। पीके मिश्रा गुजरात कैडर के 1972 बैच के आईएएस अफसर हैं। इससे पहले वह प्रधानमंत्री के एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी और सेक्रेटरी एग्रीकल्चर एंड कॉर्पोरेशन रह चुके हैं। पीके मिश्रा को पीएम मोदी का करीबी माना जाता है। मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस वक्त भी पीके मिश्रा उनके साथ काम कर चुके हैं। गौरतलब है पीके मिश्रा को यह जिम्मेदारी नृपेंद्र मिश्रा के पद छोड़ने के बाद मिली है। नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीँ पूर्व में कैबिनेट सचिव रह चुके पीके सिन्हा को प्रधानमंत्री का सलाहकार बनाया गया है। वो भी आज से अपना काम संभाल रहे हैं। अभी तक सिन्हा पीएमओ में ओएसडी थे।
No comments found. Be a first comment here!