नई दिल्ली, 16 जनवरी (वीएनआई)| इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन (आईओसी) ने पेट्रोल की कीमतों में 42 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 1.03 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है, जो आज से प्रभावी हो गई। आईओसी ने बयान में कहा, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर को देखते हुए ये कीमतें तय की गई हैं।
दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 71.14 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 73.66 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 77.96 लीटर प्रति लीटर और चेन्नई में 70.61 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इस प्रकार दिल्ली में अब डीजल की कीमत 59.02 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 61.27 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 64.89 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 60.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है।