नई दिल्ली, 11 सितम्बर, (वीएनआई) पेट्रोल और डीजल के दामों लगातार हर रोज बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आज फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल की जहाँ 14 पैसे प्रति लीटर तो डीजल वहीं 14 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।
नई कीमतें लागू होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 80.87 रुपए प्रति लीटर और डीजल 71.97 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 14 पैसे प्रति लीटर और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। मुंबई में अब पेट्रोल 88.26 रुपए प्रति लीटर और डीजल 77.47 रुपए प्रति लीटर है। गौरतलब है कि लगातार पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने 10 सितंबर को भारत बंद किया था, लेकिन विपक्ष के इस बंद का भी पेट्रोल की कीमतों पर असर पड़ता नहीं दिख रहा है।
No comments found. Be a first comment here!