नई दिल्ली, 23 दिसंबर, (वीएनआई) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा आज जारी वर्ष की अंतिम एकदिवसीय रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली शीर्ष स्थान पर काबिज हैं, वहीं उप-कप्तान रोहित शर्मा मजबूती के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
आईसीसी की जारी रैंकिंग में भारत और विंडीज के बीच एकदिवसीय श्रृंखला की समाप्ति के बाद मैन ऑफ द सीरीज रहने वाले रोहित को जबरदस्त फायदा पहुंचा है। इस सीरीज में 86।00 की औसत से 258 रन बनाने वाले रोहित को 10 अंकों के फायदे के साथ 873 रेटिंग लेकर दूसरे स्थान पर काबिज हैं। वहीं कप्तान कोहली को नुकसान पहुंचा वह 8 अंकों के नुकसान के साथ 887 रेटिंग को लेकर पहले स्थान पर बने हुए हैं। जबकि विंडीज के शाई होप 782 रेटिंग के साथ शीर्ष-10 में जगह बनाते हुए 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
आईसीसी की टीम रैंकिंग में भारतीय टीम ने 121 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर रहकर साल को अलविदा कहा। वहीं इसी साल विश्वकप विजेता टीम इंग्लैंड 125 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है। इसके आलावा तीसरे स्थान पर 112 अंको के साथ न्यूजीलैंड है, चौथे स्थान पर 111 अंको के साथ आस्ट्रेलिया है, पांचवे स्थान पर 110 अंको के साथ दक्षिण अफ्रीका है, छठे स्थान पर 98 अंको के साथ पाकिस्तान है, सातवें स्थान पर 86 अंको के साथ बांग्लादेश है, आठवें स्थान पर 81 अंको के साथ श्रीलंका है, नौवें स्थान पर 79 अंको के साथ वेस्टइंडीज है, दशवें स्थान पर 57 अंको के साथ अफगानिस्तान है।
No comments found. Be a first comment here!