नई दिल्ली, 19 अक्टूबर, (वीएनआई) पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी के बाद पिछले दो दिनों में गिरावट देखी जा रही है। पेट्रोल में 24 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 10 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है। दाम कम होने से आम जनता को थोड़ी राहत मिली है।
नई कीमतें लागू होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 82.38 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 75.48 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल 24 पैसे की गिरावट के साथ 87.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 11 पैसे प्रति लीटर की गिरावट के साथ 79.13 रुपए प्रति लीटर हो गया है। गौरतलब है की इससे पहले गुरुवार को पेट्रोल के दाम में 21 पैसे और डीजल के दाम में 11 पैसे की कमी दर्ज की गई थी।
No comments found. Be a first comment here!