नई दिल्ली, 21 मार्च, (वीएनआई) पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आज होली के दिन लोगों को राहत मिली है। आज पेट्रोल में 7 पैसे और डीजल के दामों में 8 पैसे की कटौती हुई है।
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दामों में 7 पैसे की कमी कर दी गई है। दिल्ली में पेट्रोल 73.09 रुपये प्रति लीटर वहीं मुंबई में पेट्रोल 78.40 रुपये प्रति लीटर जबकि कोलकाता में पेट्रोल 74.86 रुपये प्रति लीटर और तो चेन्नई में पेट्रोल 75.59 रुपये प्रति लीटर देखने को मिला।
वहीं दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में डीजल के दामों में 8 पैसे की कमी कर दी गई है। दिल्ली में डीजल 68.81 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में डीजल 69.97 रुपये प्रति लीटर जबकि कोलकाता में डीजल 68.59 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में डीजल 9 पैसे की कटौती के साथ 70.59 रुपये प्रति लीटर रहा। गौरतलब है अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कुछ दिन पहले लगातार तेजी का रुख बना हुआ था। लेकिन डीजल के और पेट्रोल के दामों में राहत मिली है।
No comments found. Be a first comment here!