नई दिल्ली, 6 फरवरी, (वीएनआई) जेएनयू में उड़िया अध्ययन के लिए ओडिशा में सत्तारूढ़ नवीन पटनायक सरकार ने बीजू पटनायक विशेष केंद्र की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
जेएनयू में ओडिया अध्ययन के लिए ओडिशा सरकार ने बीजू पटनायक विशेष केंद्र की स्थापना के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), नई दिल्ली के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री अतनु सब्यसाची नायक, मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना, विकास आयुक्त-सह-एसीएस अनु गर्ग और ओडिया भाषा, साहित्य और संस्कृति विभाग के आयुक्त-सह-सचिव सुजाता राउत कार्तिकेयन की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
गौरतलब है 10 करोड़ रुपये की बंदोबस्ती के लिए एकमुश्त गैर-आवर्ती कॉर्पस धन के ओडिशा सरकार के उदार योगदान के साथ प्रस्तावित बीजू पटनायक विशेष केंद्र का उद्देश्य भारत के दूरदर्शी नेता के नेतृत्व, शासन और योगदान को उजागर करना है। यह ओडिया अध्ययन के विभिन्न पहलुओं को शामिल करते हुए एक मास्टर कार्यक्रम शुरू करने, ओडिशा डायस्पोरा के साथ सांस्कृतिक बंधन को मजबूत करने और समकालीन ओडिया साहित्य और कला को बढ़ावा देने की योजना बना रहा है।
No comments found. Be a first comment here!