देहरादून, 13 जून, (वीएनआई) पिछले कुछ दिनों से भारत-चीन के बीच लद्दाख सीमा पर जारी गतिरोध को सुलझाने के प्रयास के बीच भारतीय सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने कहा है कि नेपाल तो दोस्त है, चीन की हर हरकत पर पैनी नजर है।
भारतीय थल सेना के प्रमुख एमएम नरवणे ने आज बताया कि चीन के साथ भारत बातचीत के जरिए मतभेद सुलझाने में लगा हुआ है। दोनों देशों की सीमा पर स्थितियां पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। उन्होंने कहा हम चीन से कमांडर लेवल की बातचीत की एक श्रृंखला चला रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी समान रैंक के कमांडर्स के बीच बातचीत के जरिए गतिरोध को सुलझाने की कोशिश की जा रही है। वहीं नेपाल के साथ सीमा विवाद पर उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच मजबूत भौगोलिक सांस्कृतिक और धार्मिक संबंध हैं, जो आगे भी जारी रहेंगे।
No comments found. Be a first comment here!