अयोध्या, 22 फरवरी, (वीएनआई) 'राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा राम मंदिर निर्माण के लिए कोई सरकारी दान या चंदा नहीं लिया जाएगा।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर 'राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा कि 6 महीने में मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। नृत्यगोपाल दास ने कहा कि मंदिर का निर्माण पहले प्रदर्शित मॉडल की तर्ज पर ही होगा। उन्होंने कहा कि इसमें मामूली बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के पास पहले से ही कई समस्याएं हैं, हम उनपर अधिक बोझ नहीं डाल सकते हैं। गौरतलब है केंद्र सरकार की ओर से गठित 'राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' की पहली बैठक में महंत नृत्यगोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष चुना गया था। विश्व हिंदू परिषद के चंपत राय को ट्रस्ट का महासचिव चुना गया था। वहीं,
No comments found. Be a first comment here!