बेंगलुरु, 02 सितम्बर, (वीएनआई) गो एयर विमान बेंगलुरु इंटरनैशनल एयरपोर्ट से पुणे के लिए उड़ान भरने के बाद हवा में उसके इंजन में अचानक से खराबी आ गई, जिसके बाद विमान की आपात लैडिंग करानी पड़ी।
गौरतलब है कि 283 यात्रियों के साथ उड़ान भर रही फ्लाइट के नियो इंजन में खराबी आ गई थी, इससे पहले भी नियो इंजन में खराबी के मामले सामने आते रहे हैं। एक जानकारी के अनुसार विमान ने शनिवार को बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पुणे के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ देर बाद ही हवाई में जहाज के नियो इंजन ने काम करना बंद कर दिया। इसके बाद उस विमान की इमर्जेंसी लैंडिग कराई गई। हालांकि विमान में सवार सभी क्रू मेंबर और यात्री सुरक्षित हैं, किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
No comments found. Be a first comment here!