नई दिल्ली, 07 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा 2012 के निर्भया गैंगरेप मामले में आज चारों दोषियों का डेथ वॉरंट जारी करने पर निर्भया की मां ने कहा आज मेरी बेटी को न्याय मिल गया।
निर्भया की मां आशा देवी ने फैसले के बाद कहा कि आज मेरी बेटी को न्याय मिला है। चारों दोषियों को फांसी पर चढ़ाने से इस देश की महिलाओं का सशक्तिकरण होगा। इस फैसले से न्यायिक व्यवस्था पर लोगों का भरोसा और मजबूत होगा। वहीं निर्भया के पिता बद्रीनाथ सिंह ने कहा, 'कोर्ट के फैसले से मैं खुश हूं। दोषियों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी दी जाएगी। इस फैसले से ऐसे अपराध करने वाले लोगों में डर पैदा होगा।'
गौरतलब है अब इन चारों दोषियों को 22 जनवरी दिन बुधवार की सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा, इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट के जज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारों दोषियों से बात की थी, इस दौरान मीडिया को भी अंदर नहीं जाने दिया गया।
No comments found. Be a first comment here!