नई दिल्ली,23 सितंबर(वीएनआई)‘द कपिल शर्मा शो' मे "गुरू सिद्धू' के ढहाके शो मे आगे भी गूंजते रहेंगे. सूत्रो ने शो के निर्माताओं के हवाले से राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू के इस हास्य कार्यक्रम से अलग होने की अफवाहों का खंडन किया है।
कुछ समय से ऐसी अफवाहें थीं कि सिद्धू लोकप्रिय स्टैंडअप हास्य कलाकार कपिल शर्मा के कार्यक्रम से अलग हो रहे हैं।क्रिकेटर से राजनेता बने 52 वर्षीय सिद्धू ने एक गैर-राजनीतिक फोरम ‘अवाज-ए-पंजाब’ बनाया था। इससे पहले उन्होंने भाजपा और राज्यसभा से अपनी सदस्यता से 18 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था।
पहले ऐसी खबर थी कि सिद्धू की पत्नी ने एक साक्षात्कार में कहा था कि अब सिद्धू पंजाब की राजनीति पर ध्यान केन्द्रित करेंगे और ऐसे में उन्होंने 30 सितंबर तक के सभी कार्यक्रम रिकार्ड करा दिए हंै । उन्होेंने पहले ही कार्यक्रम से अलग होने की घोषणा कर दी है। इससे उनके कार्यक्रम से अलग होने की अफवाहों को बल मिला था।
के 9 प्रोडक्शन (कपिल प्रोडक्शन कंपनी) की क्रिएटिव प्रमुख प्रीति सिमोन्स ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन को अभी तक कोई नोटिस जारी नहीं किया है। इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देना बेकार है। उनके कार्यक्रम छोड़ने के बारे में सभी अफवाहें गलत हैं। सिद्धू ्की पत्नि नवजोत कौर् ्के बयान के बाद ऐसा लगने लगा था कि कपिल शर्मा के मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ मे 'गुरू 'नवजोत सिंह सिद्धू के ठहाके अब श्रोता नही सुन पायेंगे सिद्धू ने हाल ही में परगट सिंह, लुधियाना के लुधियाना के विधायक भाइयों सिमरजीत बैंस और बलविंदर बैंस के साथ मिलकर मोर्च का गठन किया था, हालांक़ि उन्होने कहा कि उनका गठबंधन चुनाव नही लड़ेगा।
कपिल शर्मा के शो की टीम से सिद्धू शुरू से जुड़े रहे. शो ने कई उतार-चढ़ाव देखें, इसी बीच वह अपने पुराने चेनल की जगह नये चेनल पर भी गया फिर भी दर्शकों से उसका जुड़ाव बदस्तूर बना रहा और वह उन्हे गुदगुदाने में कामयाब रहा। इसमें नवजोत सिंह सिद्धू की शायरी और हंसाने की कला का एक बड़ा रोल है। सिद्धू ने 1983 से 1999 तक की अपनी सफल पारी के बाद क्रिकेट के मैदान से विदाई ले ली थी। हालांकि वह, सफल राजनेता, सांसद के साथ ही एक कमेंटेटर के रूप में खेल और एसोसिएशन से जुड़े रहे थे। .वी एन आई