नई दिल्ली, 05 मार्च, (वीएनआई) नौसेना प्रमुख ऐडमिरल सुनील लांबा ने कहा कि पुलवामा हमले पर बिना नाम लिए पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत को अस्थिर करने की चाहत रखने वाले एक देश से सहायता प्राप्त चरमपंथियों ने यह हमला अंजाम दिया था।
नौसेना प्रमुख ने सुनील लांबा कहा कि समुद्री मार्ग समेत दूसरे तरीकों से भारत में आतंकी हमले अंजाम देने के लिए प्रशिक्षण देने की भी खबरें हमारे पास है। उन्होंने कहा कि कि हाल के वर्षों में क्षेत्र ने कई तरह का आतंकवाद देखा है। विश्व के इस हिस्से में कुछ ही देश इसकी जद में आने से बच पाए हैं। उन्होंने आतंकवाद को वैश्विक चुनौती करार देते हुए कहा कि आतंकवाद ने हाल में जो वैश्विक रुख अपनाया है, उससे यह खतरा और बढ़ गया है। गौरतलब है जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। गौरतलब है कि 26/11 का आतंकी हमला अंजाम देने के लिए भी आतंकी समुद्र मार्ग के जरिए ही भारत में घुसे थे।
No comments found. Be a first comment here!