लखनउ 5 फरवरी ( वीएनआई) सूत्रो के अनुसार जाने माने क्रिकेटर सुरेश रैना, पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेता राज बब्बर की पत्नि नादिरा बब्बर ,अभिनेता जिमी शेरगिल, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी,क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी, सहित 108 लोगो ने प्रदेश के यश भारती सम्मान पाने वालों ने 50 हज़ार रुपये मासिक पेंशन के लिए आवेदन पत्र भेजा है.गौरतलब है कि मुलायम सिंह सरकार ने सबसे पहले यशभारती सम्मान 1994 में देना शुरू किया था। सम्मान राशि 11 लाख रुपए निर्धारित कर दी गई है। यह सम्मान राज्य सरकार ने उन लोगों को देने का फैसला किया था जिन्होंने प्रदेश और देश में कला, संगीत, लोक संगीत लोक कला, खेल, साहित्य व अन्य विधाओं में नाम रोशन किया हो। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इन समाचारो की पुष्टि नही हो पाई है लेकिन सूत्रो ने इस आशय की खबर दी है
परंतु 2007 से 2013 के बीच में जब मायावती के नेतृत्व वाली बसपा सरकार आई तो उसने यह सम्मान देना बंद कर दिया। 2013 में सपा सरकार के आने के बाद से यश भारती सम्मान देने का सिलसिला फिर शुरू हो गया। इसके बाद गत दिवस 20 अक्तूबर 2015 राज्य मंत्रिपरिषद ने यश भारती पाने वालों को 50 हजार रूपए पेंशन दिए जाने का भी फैसला कर लिया
उत्तर प्रदेश सरकार ने ये पेंशन योजना यश भारती और पद्म सम्मान पाने वाले उन लोगों के लिए शुरू की थी जिनका जन्मस्थान या कर्मभूमि उत्तर प्रदेश में हो.
यश भारती से सम्मानित 141 लोगों को प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा पेंशन के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप भेजा गया था आवेदन की अंतिम तारीख 31 जनवरी थी.
अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी यश भारती से सम्मानित हैं लेकिन वे पेंशन लेने से मना कर चुके हैं.वी एन आई