नई दिल्ली, 24 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव खत्म होते ही जनता पर महंगाई की मार का सिलसिला जारी है, पहले पेट्रोल के लगातार बढ़ रहे दाम अब दूध आपूर्ति कंपनी अमूल के अब मदर डेयरी ने भी दूध के दाम 2 रुपए बढ़ा दिए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दूध की आपूर्ति करने वाली कंपनी मदर डेयरी ने आज दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की। कंपनी ने मदर डेयरी की दूध की कीमत में 2 रुपए की बढ़ोतरी की है। नई कीमत शनिवार को लागू हो जाएगी। वहीं कंपनी ने कहा है कि किसानों से दूध खरीदने की लागत में बढ़ोतरी की वजह से यह निर्णय लिया गया है।
शनिवार से मदर डेयरी के दूध 2 रुपए महंगी कीमत पर मिलेंगे। कंपनी ने पैकिंग वाले दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि वेंडिंग मशीन से मिलने वाले दूध की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। कल यानी 25 मई से दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी के पैकिंग वाले दूध की कीमतें 2 रुपए मंहगी हो जाएगी। गौरतलब है मदर डेयरी से पहले अमूल ने भी दूध की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी की है।
No comments found. Be a first comment here!