नई दिल्ली, 20 सितम्बर, (वीएनआई) छोटे निवेशकों को बड़ी राहत देते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने सभी तरह की बचत जमा योजनाओ पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ा दी हैं। नई ब्याज दरें 1 अक्टूबर से लागू होगी।
सरकार ने एक से तीन साल के समय की छोटी बचत के डिपॉजिट पर ब्याज दर में 30 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी और 5 साल की छोटी बचत के डिपॉजिट पर ब्याज दर में 40 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी। विभिन्न छोटी बचत योजनाओ जैसे पीपीएफ, किसान विकास पत्र, सुकन्या समृद्धि अकाउंट आदि पर पहले से 0.40 फीसदी तक अधिक ब्याज मिलेगा।
वित्तमंत्री ने जारी अधिसूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरें संशोधित की जाती हैं। सरकार की ओर से पीपीएफ पर मिलने वाली ब्याज दरों को 7.6 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा, किसान विकास पत्र पर मिलने वाली ब्याज दर 7.3 फीसदी (118 माह में परिपक्व होने वाली) से बढ़ाकर 7.7 फीसदी (112 माह में परिपक्व होने वाली) कर दी गई है। इसी तरह, सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम पर मिलने वाला सालाना ब्याज 8.1 फीसदी से बढ़कर 8.5 फीसदी हो गया है। एक से तीन साल की सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.3 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। वहीं मोदी सरकार ने बीते बुधवार को नौकरीपेशा लोगों के लिए एक अहम योजना 'अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का आरंभ किया । इस योजना के तहत नौकरी गंवा देने की स्थिति में भी व्यक्ति को आर्थिक मदद मिलेगी। इस योजना के मुताबिक अगर कोई कर्मचारी ईएसआईसी योजना के तहत रजिस्टर है, तो उसे इस योजना का फायदा मिलेगा।
No comments found. Be a first comment here!