चंडीगढ़, 21 मई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के बीच पंजाब के मोगा से में कल देर रात फाइटर जेट मिग 21 हादसे का शिकार हो गया। जिसमे पायलट की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिग 21 उड़ान भरने के बाद मोगा जिले में लंगियाना खुर्द गांव के पास क्रैश हुआ। एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान पायलट अभिनव चौधरी ने मिग 21 से राजस्थान के सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी थी लेकिन ये पहले ही मोगा में क्रैश हो गया, इस हादसे में कैप्टन अभिनव चौधरी की मौत हो गई है। आज सुबह पायलट अभिनव का शव बरामद कर लिया गया है। एयरफोर्स के अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे हैं। वहीं भारतीय वायुसेना ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। जबकि इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है।