नई दिल्ली, 12 सितम्बर, (वीएनआई) देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुतु सुजुकी ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के उस बयान पर असहमति जताई है जिसमे उन्होंने ऑटो सेक्टर में आई भारी सुस्ती के पीछे के ओला उबर को जिम्मेदार बताया है। मारुति ने कहा है कि ओला उबर की इसमें कोई बड़ी भूमिका नहीं है।
मारुति सुजुकी के मार्केटिंग और सेल्स एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा है कि मंदी के कारणों को लेकर स्टडी की जरूरत है। ओला और उबर ऑटो इंडस्ट्री में मंदी के ठोस कारण नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ओला और उबर जैसी सेवायें पिछले 5-6 साल से ही आई हैं। बीते 6 साल में ओला-उबर की मौजूदगी के बाद भी ऑटो इंडस्ट्री ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सिर्फ पिछले कुछ महीनों में ऐसा क्या हुआ कि मंदी से हमारा सामना हुआ। नहीं लगता कि ओला और उबर इसकी वजह है।
शशांक श्रीवास्तव ने आगे कहा कि भारत में कार खरीदने को लेकर लोगों की सोच में भी कोई बदलाव हाल-फिलहाल में नहीं आया है। लोग अपनी जरूरत और शौक पूरा करने के लिए कार खरीदते हैं। ऐसे में जरूरत और पैसा होने पर भी लोग कार ना खरीद रहे हों, ऐसा नहीं लगता। गौरतलब है निर्मला सीतारमण ने कारों की बिक्री में गिरावट के लिए ओला और उबर जैसे टैक्सी एग्रीगेटर्स को जिम्मेदार ठहराया है।
No comments found. Be a first comment here!