नई दिल्ली, 08 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली की अनाज मंडी इलाके में आज सुबह-सुबह एक चार मंजिला ईमारत में भीषण आग लगने से 32 लोगो की मौत हो गई है। मौके पर दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
एक जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने 11 लोगों को आग से बाहर निकालने में सफलता हासिल की है, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। वहीं दिल्ली फायर सर्विस के डेप्युटी चीफ फायर ऑफिसर सुनील चौधरी ने मीडियाकर्मियों को बताया, 'आग बुझा दी गई है। अब तक 15 लोगों को बचाया गया है। राहतकार्य जारी है। ऑपरेशन में दमकल के 27 वाहन लगे हुए हैं।
No comments found. Be a first comment here!