नई दिल्ली, 20 अक्टूबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर की नागपुर एयरपोर्ट पर तस्वीर क्लिक करने वाले दो युवकों से महाराष्ट्र एटीएस ने पूछताछ की है।
एक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र के सकोली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए जाने वाले थे। वहीं एक अधिकारी ने बताया कि नागपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर की इन दो लोगों ने तस्वीर क्लिक की थी। इनमे से एक व्यक्ति के फोन में प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर की तस्वीर पाई गई थी। गौरतलब है महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होगा। जबकि नतीजों की घोषणा 23 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
v
No comments found. Be a first comment here!