नई दिल्ली, 01 जुलाई, (वीएनआई) जुलाई का महीना शुरू होते ही लोगो के घर के बजट में राहत की खबर आई है, बिना सब्सिडी वाला गैस का सिलेंडर आज से 100.50 रुपये सस्ता हो गया है। कीमतें 30 जून की रात 12 बजे से लागू है।
तेल कंपनियों के अनुसार बिना सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत अभी 737.50 रुपये है। लेकिन यह 1 जुलाई से 637 रुपये का मिलने लगेगा। इस प्रकार ग्राहकों को 100.50 रुपये का फायदा होगा। वहीं हालांकि सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फिलहाल सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 497.37 रुपये है।
No comments found. Be a first comment here!