वाशिंगटन, 7 अप्रैल (वीएनआई)| अमेरिका ने सीरिया में रासायानिक हथियारों के इस्तेमाल के जवाब में कड़ी कार्रवाई करते हुए सीरियाई सैन्यअड्डों पर मिसाइलें दाग दी हैं। अमेरिका ने सीरिया में रासायनिक हमलों के लिए असद सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है।
ट्रंप ने संवाददाताओं को बताया, मैंने आज सीरिया के सैन्यअड्डों पर हमले करने का आदेश दिया, उन्हीं ठिकानों पर जहां से रासायानिक हमले किए गए थे।अमेरिकी अधिकारियों ने सीएनएन को बताया कि ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिकी युद्धपोतों ने 50 से 60 टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें सीरियाई सैन्यअड्डे पर दागीं।ट्रंप ने कहा, यह अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में है कि वह इस तरह के घातक रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल को रोके। यह पहला मौका है जब अमेरिका ने सीरिया में असद सरकार के खिलाफ सीधी सैन्य कार्रवाई की है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिमोत्तर सीरिया के इदलिब प्रांत में मंगलवार को हुए भीषण रासायनिक हमले में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा 400 से अधिक लोग घायल हुए हैं. सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने बताया कि हमला इदलिब प्रांत के खान शयखुन कस्बे में हुआ. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमले के लिए इस्तेमाल किए गए विमान सीरियाई थे या सरकार के सहयोगी रूस के?