चेन्नई, 1 नवंबर (वीएनआई)| भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड की कुडनकुलम की 1,000 मेगावॉट परमाणु ऊर्जा क्षमता वाली दूसरी इकाई नवंबर के दूसरे हफ्ते में फिर से शुरू होने की संभावना है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि कुडनकुलम की तीसरी और चौथी इकाईयों के लिए कुछ उपकरण रूस से आ गए हैं।
कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना (केएनपीपी) के साइट निदेशक एस.वी. जिन्ना ने बताया, दूसरी इकाई द्वारा दो हफ्तों में यानी 15 नवंबर के आसपास फिर से उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। स्टेटर में हाइड्रोजन के जमाव के कारण परमाणु ऊर्जा संयंत्र चार अगस्त को बंद हो गया था। पहले इसके चार सितंबर को फिर से शुरू होने की उम्मीद थी।हालांकि, इसे फिर से शुरू करने की तारीख बढ़कर सात अक्टूबर और फिर तीन नवंबर और फिर आगे बढ़कर सात नवंबर कर दी गई। एस.वी. जिन्ना ने कहा कि सिस्टम की पूरी जांच व मरम्मत करने के कारण देरी हुई। जिन्ना के मुताबिक, तीसरी और चौथी इकाईयों के लिए निर्माण कार्य जारी है।
No comments found. Be a first comment here!