नई दिल्ली, 20 जुलाई, (वीएनआई) पिछले दो महीने से ज्यादा हिंसाग्रस्त मणिपुर में महिलाओं से बर्बरता का एक शर्मसार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मणिपुर पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी की पहचान हेरादास के रूप में हुई है। उसे वायरल वीडियो की मदद से थौबल जिले से गिरफ्तार किया गया। आरोपी वीडियो में हरी शर्ट में दिखाई देता था। पुलिस ने आगे बताया कि शिकायत पर अपहरण, गैंगरेप और हत्या का मामला दर्ज किया गया था। घटना की खबर मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 12 टीमों का गठन हुआ। जिनको सफलता मिल गई है। घटना में शामिल अन्य लोगों की धरपकड़ के लिए भी अलग-अलग जगहों पर दबिश जारी है। गौरतलब है कि इस वायरल वीडियो में भीड़ ने दो महिलाओं को नग्न अवस्था में घुमाया।
No comments found. Be a first comment here!