नई दिल्ली, 26 मई, (वीएनआई) श्रीलंका से लक्षद्वीप आ रही संदिग्ध नाव को लेकर खुफिया रिपोर्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार इस नाव में इस्लामिक स्टेट से जुड़े 15 लोग सवार हैं।
कोस्टल सेक्युरिटी के एडीजी पुलिस टोमिन ठाकरे ने चेतावनी दी है कि संदिग्ध परिस्थितियों में ये 15 लोग यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने तमाम अधिकारियों से हाई अलर्ट पर रहने को कहा है, साथ ही लगातार पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया है। इस अलर्ट के सामने आने के बाद पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की। गौरतलब है कि यह घटना ऐसे वक्त सामने आई है जब एनआई ने पलक्कड़ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसका संदिग्ध रूप से आईस से संबंध है। उसने एनआईए को बताया है कि वह श्रीलंका में हुए धमाकों से प्रेरित था, उसने इसी तह के हमले भारत में भी करने का योजना बनाई थी।
No comments found. Be a first comment here!