नई दिल्ली, 25 अप्रैल, (वीएनआई) गृह मंत्रालय द्वारा बीते शुक्रवार देर रात देश में सभी दुकानों को सशर्त खोलने की अनुमति देने के एक जारी दिशानर्देश के बाद अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार, गृह मंत्रालय के नए दिशानिर्देशों को लागू करने जा रही है।
दिल्ली सरकार ने आज बड़ा फैसला लेते हुए केंद्र सरकार के दुकानों को लेकर जारी किए गए दिशानिर्देशों पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि गृह मंत्रालय के नए दिशानिर्देशों को लागू किया जायेगा है। दिल्ली सरकार के सूत्रों की मानें तो रिहायशी इलाकों में स्टैंड-अलोन दुकानें और दुकानें खुली रहेंगी, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। मानदंडों को सख्ती से लागू किया जाएगा। कंटेनमेंट जोन में कोई छूट नहीं दी जाएगी।
गौरतलब है पहले ऐसी खबरे थी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी दुकानों को खोले जाने पर चर्चा के लिए 27 अप्रैल को एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे जिसके बाद गृह मंत्रालय के नए दिशानिर्देशों को लागू करने को लेकर फैसला लिया जाएगा। लेकिन अब दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार दिल्ली में केंद्र के फैसले को शनिवार से ही लागू कर दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!