देहरादून, 09 नवंबर, (वीएनआई) उत्तराखंड स्थित केदारनाथ मंदिर के कपाट आज भैय्या दूज के मौके पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शीतकाल के लिए बंद किए गए।
इससे पहले केदारनाथ मंदिर में सुबह 5:30 बजे पूजा-अर्चना शुरू की गई, जिसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बाद कपाट 8:15 पर बंद हुए। मंदिर के कपाट बंद होने के बाद केदारनाथ की पंचमुखी डोली अपने शीतकालीन प्रवास ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना हो गई है। सेना की बैंड की धुनों के साथ बाबा की डोली विकाली गई, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। वहीं केदारनाथ के साथ-साथ आज गंगोत्री मंदिर के भी कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!