नई दिल्ली, 11 जनवरी, (वीएनआई) जेएनयू हिंसा को लेकर जारी बवाल के बीच आज जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार ने कहा कि हॉस्टल में कुछ छात्र ऐसे हैं जो आतंक का माहौल बना रहे हैं।
जेएनयू वीसी एम जगदीश कुमार ने कहा कि कुछ एक्टिविस्ट छात्रों द्वारा इस हद तक आतंक फैलाया गया है कि कई छात्रों को हॉस्टल छोड़ना पड़ा। पिछले कई दिनों से, हमने कैंपस में सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास में सुरक्षा बढ़ा दी है, ताकि निर्दोष छात्रों को चोट न पहुंचे। वहीं हिंसा के बाद पहली बार कुलपति एम जगदीश कुमार ने जेएनयू के छात्रों के साथ बैठक की। इस बैठक में कुलपति ने छात्रों से कहा कि कैंपस में हो रही दिक्कतों की सबसे बड़ी समस्या हॉस्टल में गैरकानूनी ढंग से रह रहे छात्र हैं, जो बाहरी भी हो सकते हैं।
वीसी ने आगे कहा कि इसकी पूरी संभावना है कि 5 जनवरी में हुई हिंसा में वह भी शामिल हो सकते हैं क्योंकि उनके पास करने को कुछ और नहीं है। गौरतलब है जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। वहीं दूसरी कई छात्र जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!