हैदराबाद, 19 दिसंबर, (वीएनआई) इसरो का जीसैट-7ए कम्यूनिकेशन सैटेलाइट को आज श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च कर दिया गया। इस सैटेलाइट को जीएसएलवी-एफ11 (जीएसएलवी एके II) रॉकेट से लॉन्च किया गया है।
यह सैटेलाइट इंडियन एयरफोर्स की और ज्यादा ताकतवर बनाएगा। अलग-अलग रडार स्टेशंस, एयरबेस और अवॉक्स एयरक्राफ्ट को आपस में जोड़ा जा सकेगा। इसकी वजह से वायुसेना की नेटवर्क आधारित युद्ध की क्षमता में इजाफा हो सकेगा। साथ ही साथ दुनियाभर में ऑपरेशंस में भी सहायता मिल सकेगी। जीसैट-7ए न सिर्फ सभी एयरबेसेज को आपस में जोड़ेगा बल्कि आईएएफ के ड्रोन ऑपरेशंस में भी इजाफा करेगा। सैटेलाइट ऐसे समय में लॉन्च हो रहा है जब भारत, अमेरिका से सी गार्डियन ड्रोन की खरीद प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!