नई दिल्ली, 07 अप्रैल, (वीएनआई) इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने अपनी ट्रेनों में 30 अप्रैल तक की टिकटों की बुकिंग रद्द कर दी है।
आईआरसीटीसी के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि आईआरसीटीसी इस समय दो तेजस ट्रेन और एक काशी महाकाल एक्सप्रेस चला रही हैं। इन तीनों की टिकट बुकिंग 30 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दी गई है। आईआरसीटीसी संचालित तीन ट्रेनों में जिन यात्रियों ने बुकिंग कराई थी, उन्हें पैसा वापस मिल जाएगा। इससे पहले रेलवे ने मंगलवार रात 12 बजे से 15 अप्रैल से ट्रेनों में टिकट की बुकिंग शुरू की थी। पहले बुकिंग 21 दिन की लॉकडाउन अवधि तक बंद थी, जिसे बढ़ाकर अब 30 अप्रैल तक कर दिया गया है।
गौरतलब है पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। जिसके चलते भारतीय रेलवे की सभी ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। ये लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होगा।
No comments found. Be a first comment here!