नई दिल्ली, 17 अप्रैल, (वीएनआई) लगातार तेजी बढ़ते कोरोना वायरस के मामले के बीच देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हजार के पार पहुँच गई है।
एक जानकारी के अनुसार देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर अब 13,387 हो गई है। इस संक्रमण से अबतक 437 लोगों की मौत हुई है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1749 हो गई है। वहीँ पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 1007 मामले सामने आए हैं जबकि 23 नई मौतें हुई हैं। इसके आलावा देश की राजधानी दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस के 1,640 मामले सामने आए हैं। वहीँ देश में सबसे अधिक मामलो का केंद्र बन चुके महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 3200 के पार जा पहुंची है।
No comments found. Be a first comment here!