नई दिल्ली, 14 मई, (वीएनआई) कोरोना वायरस के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने एक बार फिर से अपने फैसले को बदलते हुए 30 जून और उससे पहले की यात्रा के लिए बुक किए गए सभी टिकटों की कैंसिल करने का फैसला किया है।
भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला करते हुए 30 जून 2020 और उसेस पहले तक की सभी टिकटों को रद्द करने का फैसला किया है। वहीं रेलवे ने कहा है कि 30 जून 2020 तक बुक किए गए सभी टिकटों का रिफंड कर दिया गया है। रिफंड के लिए रेलवे ने पहले ही गाइडलाइंस जारी की है। हालांकि रेलवे ने स्पष्ट कहा है कि सभी श्रमिक ट्रेनें और विशेष ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा।
गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है, जब ट्रेन टिकटों की बुकिंग को रेलवे द्वारा कैंसिल किया गया है। इससे पहले भी रेलवे ने 17 मई तक ट्रेनों के टिकट कैंसिल किए थे। उससे पहले रेलवे ने 25 अप्रैल तक की बुकिंग रद्द की थी। गौरतलब है भारतीय रेलवे ने लॉकडाउन के दौरान देश के अलग अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी लोगो के लिए पहले 15 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया। इसके बाद बुधवार को रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का फैसला किया।
No comments found. Be a first comment here!