नई दिल्ली, 09 मार्च, (वीएनआई) भारतीय विदेश मंत्रालय ने आज जानकारी देते हुए कहा पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया आज इस्लामाबाद वापस लौट जाएंगे।
गौरतलब है 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद बिसारिया को वापस बुला लिया गया था। बिसारिया को सरकार ने सलाह मशविरा करने के लिए बुलाया था। भारत ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर कई तरह से राजनयिक दबाव बनाए थे जिसके तहत ही बिसारिया को वापस बुलाया गया था। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा था कि आतंकी हमले के पीछे जो लोग भी हैं, उन्हें उसकी भारी कीमत चुकानी होगी। यह हमला करके आतंकियों ने बहुत बड़ी गलती कर दी है। गौरतलब है 14 फरवरी को इस हमले का जवाब देने के लिए 27 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में इंडियन एयरफोर्स की तरफ से हवाई हमला किया गया था।
No comments found. Be a first comment here!