भुवनेश्वर, 15 अप्रैल, (वीएनआई) भारत ने आज ओडिशा के चांदीपुर के पास स्थित बालासोर से 1,000 किलोमीटर की रेंज वाली सब-सोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय का सफल परीक्षण किया।
यह मिसाइल पूरी तरह से देश में निर्मित है। यह मिसाइल अपने साथ परमाणु सामग्री ले जा सकती है। छह मीटर की निर्भय मिसाइल का वजन करीब 1500 किलोग्राम है। जरूरत पड़ने की स्थिति में यह मिसाइल 24 अलग-अलग प्रकार के गोला बारूद दुश्मनों पर बरसा सकती है। इस मिसाइल का निर्माण डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट इस्टैबलिशमेंट एडीई के बेंगलुरु लैबोरेटरी में इसका निर्माण किया है। गौरतलब है भारत की सभी मिसाइलों का निर्माण हैदराबाद में डीआरडीओ मिसाइल कॉम्प्लेक्स में होता है, लेकिन निर्भय का निर्माण बैंगलोर में हुआ है। यही पर एरियल कंट्रोल हैं लक्ष्य, निशांत और रुस्तम का निर्माण किया गया और ये सभी मानवरहित हैं। इसमें इनीशियल नेवीगेशन सिस्टम का प्रयोग हुआ है।
No comments found. Be a first comment here!