नई दिल्ली, 13 जून, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच पिछले 24 घंटों के भीतर 11458 नए मामले सामने आए हैं और कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 308993 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आज जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 386 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8884 हो गया है। वहीं मंत्रालय के अनुसार अभी तक कोरोना के 154330 मरीज ठीक हुए हैं और फिलहाल एक्टिव केस 145779 हैं। गौरतलब है कि भारत अब दुनिया का ऐसा चौथा देश बन गया है, जहां कोरोना वायरस के केस 3 लाख से ज्यादा हो चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!