नई दिल्ली, 28 मई, (वीएनआई) देश में कोरोना संकट के बीच लद्दाख क्षेत्र में पिछले कई दिनों से भारत और चीन के बीच जारी तनाव पर चीन की ओर बातचीत की पेशकश के बाद अब भारत ने भी कहा है कि शांतिपूर्वक तरीके से चीन से विवाद सुलझाएंगे।
भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने आज बताया कि, हमारे सैनिकों ने एक जिम्मेदार तरीका अपनाया है और प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। दोनों पक्षों ने बातचीत के माध्यम से स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने के लिए एक तंत्र स्थापित किया है। हम संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता बनाए रखने के लिए दृढ़ हैं। वहीं भारत और चीन रायनयिक तौर पर बातचीत कर रहे हैं ताकि यह मामला शांतिपूर्वक सुलझाया जा सके। यह सैन्य स्तर पर बातचीत के इतर है।
गौरतलब है चीन पर सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, दोनों पक्षों ने बातचीत के माध्यम से स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने के लिए एक तंत्र स्थापित किया है। वहीं इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मध्यस्थता की पेशकश की थी, जिसे भारत ने ठुकरा दिया था।
No comments found. Be a first comment here!