नई दिल्ली, 11 जून, (वीएनआई) भारत-चीन के बीच सीमा विवाद पर विपक्ष और सरकार के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस ने केंद्रीयकानून मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा निशाना साधे जाने पर पलटवार करते हुए कहा है कि विपक्ष पर अनुचित और गैर जिम्मेदाराना हमला करने के बजाय सरकार को सीमा विवाद के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीयता और भारतीयता पर भाजपा और आरएसएस का कोई एकाधिकार नहीं है और देश की भूमि पर किसी तरह के अतिक्रमण पर सरकार से सवाल करना बतौर भारतीय नागरिक हमारा कर्तव्य है। कांग्रेस ने आगे कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले यह बताना चाहिए कि चीनी सैनिकों ने भारत के कितने क्षेत्र पर कब्जा किया है और इस अतिक्रमण के लिए कौन जिम्मेदार है
गौरतलब है केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चीन पर राहुल गांधी द्वारा सवाल पुछलने पर पलटवार करते हुए कहा था कि राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि चीन जैसे अंतरराष्ट्रीय मामलों पर ट्विटर पर सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!