नई दिल्ली, 16 अप्रैल, (वीएनआई) देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर तो खत्म होने के बाद अब देश के कुछ हिस्सों में इसका संक्रमण फिर से फैलने लगा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देशभर में 11,366 सक्रिय मरीज हैं, यानी ये कोरोनावायरस से पीड़ित हैं, और उपचाराधीन हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 975 नए केस सामने आए। वहीं पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या नए मिलने वाले मरीजों की तुलना में कम थी। कल 796 मरीज ठीक हुए। इसके अलावा 4 लोगों ने दम तोड़ दिया।
No comments found. Be a first comment here!