नई दिल्ली, 15 अप्रैल, (वीएनआई) पिछले दो महीने से देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने के बाद पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। वहीं कोरोना पाबंदियों को कई राज्यों ने खत्म कर दिया। लेकिन
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 948 नए मामले सामने आए हैं जबकि 810 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। 6 मरीजों की पिछले 24 घंटों में कोरोना से मौत हो गई है। देश में कोरोना के एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 11191 है।
No comments found. Be a first comment here!