नई दिल्ली, 19 अगस्त, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से भारत में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 64,531 नए मामले सामने है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज अपने ताजा आंकड़ों में बताया है कि 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 64,531 नए मामले सामने आए हैं और 1092 मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद मामलों की कुल संख्या 27,67,274 हो गई है, जिसमें 6,76,514 सक्रिय मामले और 20,37,871 ठीक हो गए। जबकि 52,889 मौतें शामिल हैं।