नई दिल्ली, 23 सितम्बर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से देश में कोरोना के कुल मामले अब 56 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, 24 घंटों के भीतर देश में संक्रमण के 83,347 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 1,085 मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद कुल कोरोना मामलों की संख्या 5646011 हो गई है, जिसमें 968377 सक्रिय मामले है और 4587614 ठीक हो चुके है। वहीं 90,020 मौतें शामिल हैं। जबकि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, 22 सितंबर तक कोविड-19 के 6,62,79,462 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 9,53,683 सैंपलों का टेस्ट मंगलवार को किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!